मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र की सड़क हादसे में दुर्घटना में मौत

By भाषा | Updated: May 25, 2021 16:52 IST2021-05-25T16:52:37+5:302021-05-25T16:52:37+5:30

Motorcycle rider father son dies in an accident in a road accident | मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र की सड़क हादसे में दुर्घटना में मौत

मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र की सड़क हादसे में दुर्घटना में मौत

बलरामपुर(उप्र) 25 मई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह से भाग लेकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गयी ।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे जमुनी गांव निवासी विजय सिंह (40) और उनके पुत्र अमन सिंह (16) एवं उदयभान सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे विजय सिंह और अमन सिंह की मौत हो गयी तथा उदयभान सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

उन्होंने बताया कि उदयभान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

क्षेत्राधिकारी राधा रमन सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर वाहन की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motorcycle rider father son dies in an accident in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे