भिवानी में मां ने अपनी डेढ माह की बच्ची का गला दबाकर हत्या

By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:14 IST2021-08-18T20:14:27+5:302021-08-18T20:14:27+5:30

Mother strangled her one and a half month old girl to death in Bhiwani | भिवानी में मां ने अपनी डेढ माह की बच्ची का गला दबाकर हत्या

भिवानी में मां ने अपनी डेढ माह की बच्ची का गला दबाकर हत्या

भिवानी में एक महिला ने अपनी डेढ माह की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची के पिता अंबेडकर कॉलोनी निवासी मोहन ने जैन चौक पुलिस चौकी में शिकायत की कि बुधवार सुबह उसकी पत्नी वैशाली अपनी बेटी जिया को दूध पिला रही थी तथा बाद में तैश में आकर उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। मोहन के अनुसार हत्या करने के बाद उसने इसकी सूचना उसे दी तथा जब उसने कमरे में जाकर देखा तो बच्ची बेड पर मृत पड़ी थी। चौकी प्रभारी दशरथ ने बताया कि पति की शिकायत पर आरोपित पत्नी के खिलाफ भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार फिलहाल महिला ने बच्ची की हत्या क्यों की-- इस बारे में महिला की गिरफ्तारी होने बाद ही पता चल पाएगा। प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पीपली वाली जोहड़ी निवासी मोहन ने एक साल पहले वैशाली से प्रेम विवाह किया था। दोनों की जाति अलग-अलग थी। डेढ़ माह पहले वैशाली ने एक बच्ची को जन्म दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother strangled her one and a half month old girl to death in Bhiwani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ambedkar Colony