रेलगाड़ी से कटकर मां-बेटे की मौत, बेटी जख्मी

By भाषा | Updated: January 13, 2021 11:08 IST2021-01-13T11:08:07+5:302021-01-13T11:08:07+5:30

Mother-son killed by train, daughter injured | रेलगाड़ी से कटकर मां-बेटे की मौत, बेटी जख्मी

रेलगाड़ी से कटकर मां-बेटे की मौत, बेटी जख्मी

फतेहपुर (उप्र), 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में मंगलवार देर शाम पटरी पार करते समय रेलगाड़ी से कटकर एक महिला और उसके बेटे की मौत गयी और बेटी जख्मी हो गयी है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि अस्ती गांव के शरद पासवान की पत्नी सोनी (28) अपने बेटे राज (पांच) और बेटी दीपा (आठ) को लेकर मंगलवार देर शाम मकरसंक्रांति का त्योहार मनाने अपने मायके परशुरामपुर (गांव) जा रही थी।

उन्होंने बताया कि तभी पटरी पार करते समय तीनों रेलगाड़ी की चपेट में आ गए, इस हादसे में महिला और उसके बेटे राज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टक्कर लगने से उसकी बेटी दीपा उछलकर काफी दूर गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और जख्मी दीपा का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother-son killed by train, daughter injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे