यूएई की जेल में बंद भारत के कथित जासूस की मां ने अदालत से मांगी सहायता

By भाषा | Updated: July 5, 2021 12:50 IST2021-07-05T12:50:21+5:302021-07-05T12:50:21+5:30

Mother of alleged Indian spy in UAE jail seeks court's help | यूएई की जेल में बंद भारत के कथित जासूस की मां ने अदालत से मांगी सहायता

यूएई की जेल में बंद भारत के कथित जासूस की मां ने अदालत से मांगी सहायता

कोच्चि, पांच जुलाई केरल उच्च न्यायालय में एक महिला ने याचिका दायर करके संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की जेल में अगस्त 2015 से बंद अपने बेटे को आवश्यक मदद मुहैया कराने का केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया है। महिला के बेटे को कथित तौर पर भारत सरकार के लिए जासूस करने के आरोप गिरफ्तार किया गया था।

याचिका शाहुबनाथ बीवी ने दायर की है। इसमें दावा किया गया है कि उनके बेटे को ‘‘बुरी तरह से यातनाएं दी गईं और उसका उत्पीड़न किया गया,’’ तथा उसे केंद्र सरकार या वहां स्थित भारतीय दूतावास से किसी तरह की मदद नहीं मिली।

याचिका के मुताबिक महिला का बेटा शिहानी मीरा साहिब जमाल मोहम्मद 25 अगस्त 2015 से यूएई के आबू धाबी के केंद्रीय कारागार में बंद है। महिला ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को उचित कानूनी सहायता तक नहीं दी गई जिससे कि वह यूएई की अदालतों में अपना बचाव कर पाता।

महिला ने कहा कि इस बाबत उन्होंने अनेक बार अनुरोध भेजे और पिछला अनुरोध 11 जून को भेजा था जिसमें मानवाधिकार उल्लंघनों और उनके बेटे को बुनियादी अधिकार देने से इनकार किए जाने का जिक्र करते हुये सरकार से सहायता मांगी गई है। याचिका में कहा गया कि इन अनुरोधों पर उन्हें अब तक जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।

महिला ने याचिका में उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह उनके बेटे को ‘‘आवश्यक कानूनी, राजनयिक एवं राजनीतिक समर्थन’’ मुहैया कराने का केंद्र सरकार को निर्देश दे तथा उनके हाल के अनुरोध पर समुचित समय पर विचार करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother of alleged Indian spy in UAE jail seeks court's help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे