बलिया में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में झुलस कर मां-बेटे की मौत
By भाषा | Updated: November 2, 2021 10:59 IST2021-11-02T10:59:53+5:302021-11-02T10:59:53+5:30

बलिया में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में झुलस कर मां-बेटे की मौत
बलिया (उत्तर प्रदेश), दो नवम्बर बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में झुलस कर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बघुड़ी गांव में पिछले सप्ताह रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में अखिलेश्वरी देवी (50) और उनके पुत्र नितिन (23) तथा राहुल झुलस गए थे। उन्हें गम्भीर स्थिति में गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान सोमवार को अखिलेश्वरी देवी और नितिन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।