लव मैरिज में ज्यादातर तलाक की नौबत आ रही है: सुप्रीम कोर्ट

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2023 01:03 PM2023-05-17T13:03:48+5:302023-05-17T14:19:04+5:30

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि ज्यादातर तलाक लव मैरिज में ही हो रहे हैं।

Most Divorces coming in love marriages says Supreme Court | लव मैरिज में ज्यादातर तलाक की नौबत आ रही है: सुप्रीम कोर्ट

लव मैरिज में ज्यादातर तलाक की नौबत आ रही है: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए टिप्पणी की कि ज्यादातर तलाक की नौबत लव मैरिज वाले मामलों में आ रही है। जस्टिस बीआर गवई और संजय करोल की पीठ ने एक वैवाहिक विवाद को लेकर ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी उस समय की जब वकील ने अदालत को बताया कि यह एक प्रेम विवाह था।

बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति गवई ने इस पर कहा, 'ज्यादातर तलाक लव मैरिज में ही हो रहे हैं।' कोर्ट ने मध्यस्थता का भी प्रस्ताव दिया, जिसका पति ने विरोध किया। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि हाल के एक फैसले के मद्देनजर वह उसकी सहमति के बिना तलाक दे सकती है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि जीवनसाथियों के बीच आई दरार भर नहीं पाने के आधार पर तलाक की मंजूरी देना ‘अधिकार’ का नहीं, बल्कि विशेषाधिकार का मामला है। कोर्ट ने कहा था कि इसका विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखकर काफी सावधानी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि दोनों पक्षों के साथ ‘पूर्ण न्याय’ हो।

जस्टिस एस के कौल की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि यह स्पष्ट है कि ऐसे मामलों में शीर्ष अदालत को पूरी तरह से आश्वस्त और संतुष्ट होना चाहिए कि विवाह ‘‘पूरी तरह से अव्यावहारिक, भावनात्मक रूप से मृत और बचाने लायक नहीं’’ है, इसलिए विवाह को समाप्त करना ही सही समाधान है और आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।

Web Title: Most Divorces coming in love marriages says Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे