दिल्ली के करोल बाग में सबसे ज्यादा पकड़े गए थूककर गंदगी फैलाने वाले, 1000 रुपये की दर से वसूला जा रहा है जुर्माना

By अनुराग आनंद | Published: April 30, 2020 02:30 PM2020-04-30T14:30:20+5:302020-04-30T15:16:21+5:30

पिछले एक हफ्ते के दौरान दिल्ली के तीनों एमसीडी ने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले कुल 578 लोगों के खिलाफ चालान किया है।

Most caught spitting dirt in Delhi's Karol Bagh, fine being charged at the rate of 1000 rupees | दिल्ली के करोल बाग में सबसे ज्यादा पकड़े गए थूककर गंदगी फैलाने वाले, 1000 रुपये की दर से वसूला जा रहा है जुर्माना

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsगृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली एमसीडी ने थूककर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलने के लिए एक गाइडलाइन बनाई है।साउथ एमसीडी एरिया के चारों जोन से कुल 43 और ईस्ट एमसीडी एरिया से कुल 14 लोगों के खिलाफ चालान किया गया है।

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में में कुल 40 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणी की। इस दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गृह मंत्रालय व हर राज्य सरकार ने भी अपने स्तर पर कई नियम बनाए। दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर या फिर जहां-तहां थूककर गंदगी फैलाने वालों से भी जुर्माना वसूला जाने लगा।

टीओआई की रिपोर्ट मुताबिक, पिछले एक हफ्ते के दौरान दिल्ली के तीनों एमसीडी ने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले कुल 578 लोगों के खिलाफ चालान किया है। इनमें करोल बाग जोन के अकेले 235 लोग हैं। यानी कुल थूकने वालों में से 41 प्रतिशत लोग तो करोल बाग जोन के हैं। साउथ एमसीडी एरिया में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले 43 और ईस्ट एमसीडी में 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एक एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एमसीडी ने एक गाइडलाइन बनाई। इसी गाइडलाइन के आधार पर कार्रवाई की गई है। अधिकारी की मानें तो यह नियम 21 अप्रैल से दिल्ली के सभी एमसीडी में लागू कर दिया गया है। 

नॉर्थ एमसीडी के सभी 6 जोन को मिलाकर अबतक 521 लोगो के खिलाफ इस मामले में चालान किया गया है। इसमें अकेले सिटी-एसपी जोन से 64, करोल बाग से 235, केशवपुरम से 73, सिविल लाइंस से 45, रोहिणी से 60 और नरेला से 44 लोगों के खिलाफ चालान किया गया है।

इसके अलावा, साउथ एमसीडी एरिया के चारों जोन से कुल 43 और ईस्ट एमसीडी एरिया से कुल 14 लोगों के खिलाफ चालान किया गया है। कुल मिलाकर तीनों एमसीडी एरिया से सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के दोषी 578 लोगों के खिलाफ एमसीडी अफसरों ने चालान किया है।

Web Title: Most caught spitting dirt in Delhi's Karol Bagh, fine being charged at the rate of 1000 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे