महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले; 47,827 संक्रमितों का पता चला
By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:05 IST2021-04-02T22:05:51+5:302021-04-02T22:05:51+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले; 47,827 संक्रमितों का पता चला
मुंबई, दो अप्रैल महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है।
राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 55,379 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।