उधमपुर एक्सप्रेस की A1 & A2 सहित चार बोगियों में आग, ट्रेन में अफरा-तफरी, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 26, 2021 17:51 IST2021-11-26T17:50:13+5:302021-11-26T17:51:23+5:30

मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने दी है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार बोगियों में आग लगी है। आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।

Morena Udhampur-Durg Express A1 & A2 coaches fire Hetampur Railway Station  Madhya Pradesh see video | उधमपुर एक्सप्रेस की A1 & A2 सहित चार बोगियों में आग, ट्रेन में अफरा-तफरी, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

सरायछोला थाना इलाके की हेतमपुर स्टेशन के पास की आग लगने की यह घटना हुई है।

Highlights मुरैना और धौलपुर के बीच हेतमपुर (मुरैना) स्टेशन के पास हुई है।उधमपुर एक्सप्रेस की दो बोगी में आग लगी है। हादसे के वक्त यह ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी।

मुरैनाः मुरैना और धौलपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हेतमपुर (मुरैना) रेलवे स्टेशन के पास उधमपुर एक्सप्रेस (रेलगाड़ी) की दो बोगियों में शुक्रवार को आग लग गई।

यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने दी है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार बोगियों में आग लगी है। आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। सरायछोला पुलिस थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा ने बताया, ‘‘उधमपुर एक्सप्रेस की दो बोगी में आग लगी है। ये दुर्घटना मुरैना और धौलपुर के बीच हेतमपुर (मुरैना) स्टेशन के पास हुई है।’’

उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी। शर्मा ने बताया कि जिले के सरायछोला थाना इलाके की हेतमपुर स्टेशन के पास की आग लगने की यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। 

Web Title: Morena Udhampur-Durg Express A1 & A2 coaches fire Hetampur Railway Station  Madhya Pradesh see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे