एक करोड़ से अधिक हुए ‘mygov’ के यूजर, PMO ने की वेबसाइट की प्रशंसा

By भाषा | Updated: December 29, 2019 06:01 IST2019-12-29T06:01:00+5:302019-12-29T06:01:00+5:30

इससे पहले माईगोव ने अपने पंजीकृत सदस्यों की संख्या की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, ‘‘जब हम नए वर्ष और नए दशक का स्वागत कर रहे हैं, तो ऐसे में हम इस मंच को और बड़ा, साहसी एवं बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं।’’

More than one crore users of 'mygov', PMO praised website | एक करोड़ से अधिक हुए ‘mygov’ के यूजर, PMO ने की वेबसाइट की प्रशंसा

एक करोड़ से अधिक हुए ‘mygov’ के यूजर, PMO ने की वेबसाइट की प्रशंसा

Highlightsपीएमओ ने कहा कि ‘माईगोव इंडिया’ वेबसाइट ने इस सोच के साथ पांच साल पहले अपनी यात्रा आरंभ की थी कि यह भारत के लोगों की आवाज और विचारों के लिए मंच मुहैया कराएगी। एमओ ने ट्वीट किया, ‘‘यह विचारों एवं अंतर्दृष्टि के एक जीवंत केंद्र के रूप में उभरी है। इस उपलब्धि के लिए बधाई।’’

नागरिकों पर केंद्रित सरकारी वेबसाइट ‘माईगोव इंडिया’ में पंजीकृत सदस्यों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो जाने के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि यह वेबसाइट विचारों और अंतर्दृष्टि के एक जीवंत केंद्र के रूप में उभरी है।

पीएमओ ने कहा कि ‘माईगोव इंडिया’ वेबसाइट ने इस सोच के साथ पांच साल पहले अपनी यात्रा आरंभ की थी कि यह भारत के लोगों की आवाज और विचारों के लिए मंच मुहैया कराएगी। पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘‘यह विचारों एवं अंतर्दृष्टि के एक जीवंत केंद्र के रूप में उभरी है। इस उपलब्धि के लिए बधाई।’’

इससे पहले माईगोव ने अपने पंजीकृत सदस्यों की संख्या की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, ‘‘जब हम नए वर्ष और नए दशक का स्वागत कर रहे हैं, तो ऐसे में हम इस मंच को और बड़ा, साहसी एवं बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं।’’ उसने इसे प्रेरणा और दिशा निर्देश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। 

Web Title: More than one crore users of 'mygov', PMO praised website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे