छह राज्यों में कोरोना वायरस के 85 फीसदी से अधिक नए मामले दर्ज किए गए : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:37 IST2021-03-12T15:37:47+5:302021-03-12T15:37:47+5:30

More than 85% new cases of corona virus were reported in six states: Health Ministry | छह राज्यों में कोरोना वायरस के 85 फीसदी से अधिक नए मामले दर्ज किए गए : स्वास्थ्य मंत्रालय

छह राज्यों में कोरोना वायरस के 85 फीसदी से अधिक नए मामले दर्ज किए गए : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 12 मार्च महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के रोजाना मामलों में बढ़ोतरी हुई है और नए मामलों में 85.6 फीसदी इन्हीं राज्यों में दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,97,237 हो गई है और यह भारत में कुल संक्रमण का 1.74 फीसदी है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पांच राज्यों में देश भर में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या का 82.96 फीसदी है। भारत में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या का 71.69 फीसदी दो राज्यों, महाराष्ट्र और केरल में है।’’

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 23,285 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 14,317 नए मामले दर्ज किए गए (रोजाना नए मामलों का 61.48 फीसदी)। केरल में 2133 और पंजाब में 1305 नए मामले सामने आए।

केंद्र सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संपर्क में है, खासकर उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के, जहां नए मामलों और उपचाराधीन मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

केंद्र सरकार नियमित तौर पर कोविड-19 निरूद्ध क्षेत्रों और लोक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा कर रही है।

केंद्र ने कोविड-19 के नियंत्रण एवं निरूद्ध उपायों में सहयोग के लिए हाल में उच्चस्तरीय लोक स्वास्थ्य दल को महाराष्ट्र और पंजाब भेजा था।

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के लिए उच्चस्तरीय टीम की तैनाती की थी ताकि हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में उनका सहयोग किया जा सके।

केंद्रीय टीमों की रिपोर्ट को राज्यों के साथ साझा किया गया है। इसके बाद उठाए गए कदमों और अनुपालन का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय निगरानी कर रहा है।

शुक्रवार की सुबह सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, 4,87,919 सत्र के दौरान 2.61 करोड़ कोविड-19 टीके की खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी है।

टीकाकरण अभियान के 55वें दिन (11 मार्च, 2021) 4,80,740 टीके की खुराक दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 15,157 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिससे वायरस से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 1,09,53,303 हो गई है।

इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 117 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

नई मौतों में 82.91 फीसदी मामले छह राज्यों में सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 57 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, वहीं पंजाब में 18 लोगों की और केरल में 13 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 85% new cases of corona virus were reported in six states: Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे