महाराष्ट्र के हिंगोली में 750 से अधिक पक्षियों को शनिवार को मारा जायेगा

By भाषा | Published: January 22, 2021 04:09 PM2021-01-22T16:09:58+5:302021-01-22T16:09:58+5:30

More than 750 birds will be killed on Saturday in Hingoli, Maharashtra | महाराष्ट्र के हिंगोली में 750 से अधिक पक्षियों को शनिवार को मारा जायेगा

महाराष्ट्र के हिंगोली में 750 से अधिक पक्षियों को शनिवार को मारा जायेगा

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 22 जनवरी महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को पोल्ट्री फार्म के 764 पक्षियों को मारा जायेगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग ने हिंगोली शहर से 50 किलोमीटर दूर स्थित पिंपरी खुर्द गांव स्थित पोल्ट्री फार्म के मृत पक्षियों के नमूने भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे थे और उनमें ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ की पुष्टि हुई है।

पशुपालन विभाग के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रशासन ने गांव में एक निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने बताया कि पिंपरी खुर्द में 16 जनवरी को 24 मुर्गियां मरी हुई पाई गई थी इसके बाद पांच और मुर्गियों की मौत हुई।

उनके नमूनों को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजा गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिंपरी खुर्द में जिन पक्षियों की मौत हुई थी, उनकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। हमारे सर्वेक्षण में संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में कुल 764 पक्षी पाए गए है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन पक्षियों को शनिवार को मारा जायेगा। ये सभी पोल्ट्री फार्म के पक्षी हैं।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पिंपरी खुर्द के पास स्थित एक अन्य गांव, कृष्णपुर में नौ पक्षी बृहस्पतिवार को मृत पाए गए थे। उन्होंने बताया कि उनके नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 750 birds will be killed on Saturday in Hingoli, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे