राज्यों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी : सरकार

By भाषा | Updated: September 11, 2021 14:57 IST2021-09-11T14:57:00+5:302021-09-11T14:57:00+5:30

More than 72 crore doses of anti-Covid-19 vaccine have been given to states so far: Government | राज्यों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी : सरकार

राज्यों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी : सरकार

नयी दिल्ली, 11 सितंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने निशुल्क और सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिए टीकों की ये खुराक मुहैया करायी हैं। उसने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उसने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके निशुल्क मुहैया कराकर उनका सहयोग कर रही है।

कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे 75 प्रतिशत टीकों की राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क आपूर्ति करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 72 crore doses of anti-Covid-19 vaccine have been given to states so far: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे