पुणे के फैशन स्ट्रीट मार्केट में लगी भीषण आग, 500 से ज्यादा दुकानें जलकर राख

By भाषा | Published: March 27, 2021 09:48 AM2021-03-27T09:48:38+5:302021-03-27T09:51:14+5:30

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना में पुणे का फैशन स्ट्रीट बाजार पूरी तरह से नष्ट हो गया।

More than 500 shops burnt to ashes in Pune's Fashion Street market | पुणे के फैशन स्ट्रीट मार्केट में लगी भीषण आग, 500 से ज्यादा दुकानें जलकर राख

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsअधिकारी ने कहा कि 500 से अधिक छोटी दुकानें जलकर राख हो गईं क्योंकि आग बड़ी तेजी से पूरे इलाके में फैल गई।पुणे में एमजी रोड पर फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है।

ठाणे: महाराष्ट्र में पुणे के कैंप इलाके में फैशन स्ट्रीट मार्केट में आग लग गई। स्ट्रीट मार्केट में आग लगने से काफी तेज धुंआ उठने लगा। दमकल कर्मियों की गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गईं। आग कैसे लगी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना में पुणे का फैशन स्ट्रीट बाजार पूरी तरह से नष्ट हो गया। अधिकारी ने कहा कि 500 से अधिक छोटी दुकानें जलकर राख हो गईं क्योंकि आग बड़ी तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। पुणे में एमजी रोड पर फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां कपड़े, जूते, चश्मे और अन्य सामान बेचने वाले छोटी दुकानें लगती हैं।

बता दें कि एक अन्य घटना में महाराष्ट्र के ही ठाणे जिले की बदलापुर एमआईडीसी में एक औद्योगिक ईकाई में शनिवार तड़के भयंकर आग लगने की खबर सामने आई है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘आग सुबह करीब सवा चार बजे लगी।

अंबरनाथ तथा बदलापुर एमआईडीसी से दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई। आग पर काबू पा लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

Web Title: More than 500 shops burnt to ashes in Pune's Fashion Street market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे