एनआईटी श्रीनगर के 500 से अधिक शोध वेत्ताओं को चार महीने से नहीं मिली फैलोशिप

By भाषा | Published: August 31, 2021 06:24 PM2021-08-31T18:24:43+5:302021-08-31T18:24:43+5:30

More than 500 research scholars of NIT Srinagar did not get fellowship for four months | एनआईटी श्रीनगर के 500 से अधिक शोध वेत्ताओं को चार महीने से नहीं मिली फैलोशिप

एनआईटी श्रीनगर के 500 से अधिक शोध वेत्ताओं को चार महीने से नहीं मिली फैलोशिप

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 500 से अधिक शोध वेत्ताओं को चार महीने से अधिक समय से फैलोशिप नहीं मिली है, क्योंकि शिक्षा मंत्रालय ने अब तक कोष जारी नहीं किया है। अधिकारियों ने बताया कि एनआईटी के प्रबंधन ने मंत्रालय को पत्र लिखकर पीएचडी और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक) करने वाले छात्रों को फैलोशिप का भुगतान नहीं किए जाने के बारे में सूचित किया है, किंतु अब तक कोई "सकारात्मक प्रतिक्रिया" नहीं मिली है।अधिकारियों ने कहा कि संस्थान में 350 विद्यार्थी पीएचडी कर रहे हैं जबकि एमटेक कर रहे छात्रों की संख्या 180 है। पीएचडी छात्र तरूण जंदयाल ने कहा, ‘‘हमें पिछले चार महीने से फैलोशिप नहीं मिली है। हम इस मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। किंतु कोई मदद नहीं मिली है। फैलोशिप न मिलने से उन छात्रों को काफी परेशानी हो रही है जो मुख्य रूप से बाहरी हैं और किराए के मकानों में रहते हैं। छात्र किराया नहीं दे पा रहे हैं।” जंदयाल ने कहा कि छात्रों के एक समूह ने मंगलवार को संस्थान के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द अनुदान जारी करने की मांग की।एनआईटी के निदेशक राकेश सहगल ने संपर्क करने पर पीटीआई-भाषा से कहा, ''हमने शिक्षा मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया है। हम अनुदान के लिए उन्हें पत्र लिख रहे हैं।” उन्होंने पुष्टि की कि छात्रों को पिछले चार महीनों से फैलोशिप नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 500 research scholars of NIT Srinagar did not get fellowship for four months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIT Srinagar