इंदौर की केंद्रीय जेल में 500 से ज्यादा कैदियों ने किया पितरों का श्राद्ध

By भाषा | Published: September 27, 2021 05:30 PM2021-09-27T17:30:03+5:302021-09-27T17:30:03+5:30

More than 500 prisoners performed Shradh of ancestors in Indore Central Jail | इंदौर की केंद्रीय जेल में 500 से ज्यादा कैदियों ने किया पितरों का श्राद्ध

इंदौर की केंद्रीय जेल में 500 से ज्यादा कैदियों ने किया पितरों का श्राद्ध

इंदौर (मप्र), 27 सितंबर इंदौर की केंद्रीय जेल में सोमवार को उस समय अनूठा दृश्य नजर आया जब 30 महिला बंदियों समेत 500 से ज्यादा कैदियों ने वैदिक विधि-विधान से अपने पितरों का श्राद्ध करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जेल अधीक्षक अल्का सोनकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस कारागार के इतिहास में पहली बार कैदियों ने अपने पितरों का श्राद्ध किया। इस दौरान 30 महिला बंदियों और 500 पुरुष कैदियों ने धार्मिक रस्में निभाईं। इनमें सजायाफ्ता और विचाराधीन, दोनों प्रकार के कैदी शामिल थे।’’

उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन के सामने कई कैदियों ने अपने पितरों का श्राद्ध करने की इच्छा जताई थी।

सोनकर ने बताया कि श्राद्ध के कर्मकांडों के लिए उज्जैन के एक पुरोहित को खास तौर पर जेल में बुलाया गया था और इंदौर के पास स्थित इस धार्मिक नगरी से पवित्र मिट्टी भी लाई गई थी।

जेल अधीक्षक ने कहा, ‘‘अपने पितरों के श्राद्ध के दौरान बंदियों के चेहरे पर शांति और संतुष्टि का भाव नजर आया तथा उन्होंने पूरे विधि-विधान से तर्पण की रस्में निभाईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 500 prisoners performed Shradh of ancestors in Indore Central Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे