दिल्ली में शनिवार को 39,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

By भाषा | Updated: March 14, 2021 00:32 IST2021-03-14T00:32:49+5:302021-03-14T00:32:49+5:30

More than 39,000 people were vaccinated with Kovid-19 in Delhi on Saturday | दिल्ली में शनिवार को 39,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

दिल्ली में शनिवार को 39,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, 13 मार्च राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 20,275 वरिष्ठ नागरिकों सहित 39,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 45-59 वर्ष के आयु वर्ग के 3,685 लाभार्थियों को टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 30,940 लोगों को टीके लगाए गए थे। गुरुवार को यह संख्या घटकर 29,441 रह गई थी। शुक्रवार को फिर से यह संख्या बढ़कर 30,575 हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को 39,853 लोगों को टीके लगाए गए।

अधिकारियों ने कहा कि मामूली एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) का एक मामला सामने आया है।

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को, 10,470 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। 3,117 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 2,306 स्वास्थ्य कर्मियों को भी पहली खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 39,000 people were vaccinated with Kovid-19 in Delhi on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे