भारत में शनिवार शाम सात बजे तक 2.06 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाए गए: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:43 IST2021-03-06T23:43:37+5:302021-03-06T23:43:37+5:30

More than 2.06 crore Kovid-19 vaccines have been planted in India till 7 pm on Saturday: Ministry of Health | भारत में शनिवार शाम सात बजे तक 2.06 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाए गए: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में शनिवार शाम सात बजे तक 2.06 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाए गए: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, छह मार्च केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 2.06 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाने के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी जबकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत दो फरवरी को हुई थी। 13 फरवरी को टीके की दूसरी खुराक देने का सिलसिला शुरु हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा दौर एक मार्च को वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने के साथ शुरू हुआ था।

एक अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम सात बजे तक कुल 2,06,62,073 टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 2.06 crore Kovid-19 vaccines have been planted in India till 7 pm on Saturday: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे