तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 हजार से अधिक नए मामले, केरल में बढ़ाया गया लॉकडाउन

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:50 IST2021-06-07T21:50:34+5:302021-06-07T21:50:34+5:30

More than 19 thousand new cases of corona virus infection in Tamil Nadu, lockdown extended in Kerala | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 हजार से अधिक नए मामले, केरल में बढ़ाया गया लॉकडाउन

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 हजार से अधिक नए मामले, केरल में बढ़ाया गया लॉकडाउन

चेन्नई/तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु/हैदराबाद, सात जून दक्षिण भारत के तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 हजार से अधिक मामले सामने आए और इस बीच केरल में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

तमिलनाडु में सोमवार को संक्रमण के 19,448 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 351 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,56,681 हो गए और मृतकों की संख्या 27,356 पर पहुंच गई।

चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार अब तक 19,97,299 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 2,32,026 मरीज उपचाराधीन हैं। राजधानी चेन्नई में अब तक संक्रमण के 5,18,162 मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 7,516 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस बीच केरल में नौ जून को समाप्त होने वाले लॉकडाउन की अवधि 16 जून तक के लिए बढ़ा दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को बताया गया कि राज्य में संक्रमण की दर में वृद्धि के चलते यह निर्णय लिया गया।

केरल में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,313 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 221 और मरीजों की जान चली गई। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,12,370 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 10,157 पर पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि 12 जून और 13 जून को राज्य में “बेहद कड़े” प्रतिबंध लागू रहेंगे। सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 17 जून से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,958 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 की चपेट में आकर 340 और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 27,07,481 हो गए और मृतकों की संख्या 31,920 पर पहुंच गई। सोमवार को सामने आए संक्रमण के 11,958 मामलों में से 1,992 मामले बेंगलुरु (शहर) के थे जहां कोविड-19 से 199 और मरीजों की मौत हो गई।

इस बीच तेलंगाना में कोरोना वायरस से 1,933 और लोग संक्रमित पाए गए तथा कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 19 thousand new cases of corona virus infection in Tamil Nadu, lockdown extended in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे