दिल्ली में सोमवार को 1.39 लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया: सिसोदिया

By भाषा | Published: May 11, 2021 12:43 PM2021-05-11T12:43:10+5:302021-05-11T12:43:10+5:30

More than 1.39 lakh people were vaccinated for Kovid in Delhi on Monday: Sisodia | दिल्ली में सोमवार को 1.39 लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया: सिसोदिया

दिल्ली में सोमवार को 1.39 लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 11 मई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि शहर में सोमवार को 1.39 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जिनमें करीब 46 प्रतिशत लोग 18 से 44 साल के आयुवर्ग के थे।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘कल दिल्ली में कुल 1,39,261 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें से 64,151 लोग 18-44 साल के आयुवर्ग के थे।’’

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने सोमवार को कहा था कि अगर कोवैक्सीन टीके की खेप नहीं मिलती है तो दिल्ली सरकार को मंगलवार शाम के बाद उन सभी टीकाकरण केंद्रों को बंद करना होगा जहां 18 से 44 साल के लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा था कि इस आयुवर्ग के लिए दिल्ली का कोवैक्सीन का भंडार मंगलवार शाम तक ही चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके की खुराक चार दिन तक चल सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1.39 lakh people were vaccinated for Kovid in Delhi on Monday: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे