आठ मई को दिल्ली में 1.28 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया: आतिशी

By भाषा | Updated: May 9, 2021 18:30 IST2021-05-09T18:30:45+5:302021-05-09T18:30:45+5:30

More than 1.28 lakh people were vaccinated in Delhi on May 8: Atishi | आठ मई को दिल्ली में 1.28 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया: आतिशी

आठ मई को दिल्ली में 1.28 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया: आतिशी

नयी दिल्ली, नौ मई आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में शनिवार को 1.28 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए कोरोना वायरस टीके की 4.65 लाख खुराकें हैं जबकि 18-44 आयु वर्ग के लिए 2.74 लाख खुराकें हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को अभी तक 18-44 आयुवर्ग के लिए कोरोना वायरस टीके की 5.5 लाख खुराकें मिली हैं और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए 43 लाख से अधिक खुराकें मिली हैं।

उन्होंने कहा कि 8 मई को दिल्ली में 1,28,441 लोगों को टीका लगाया गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 38 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1.28 lakh people were vaccinated in Delhi on May 8: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे