इस साल उच्च न्यायालयों में 110 से ज्यादा न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई
By भाषा | Updated: November 5, 2021 16:17 IST2021-11-05T16:17:14+5:302021-11-05T16:17:14+5:30

इस साल उच्च न्यायालयों में 110 से ज्यादा न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई
नयी दिल्ली, पांच नवंबर उच्च न्यायपालिका में नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि इस साल अब तक विभिन्न उच्च न्यायालयों में 110 से अधिक नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि 2016 में उच्च न्यायालय के रिकॉर्ड 126 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी और इस साल इस आंकड़े के भी पार होने की “संभावना” है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर इस कैलेंडर वर्ष में अब तक उच्च न्यायालय के 110 से अधिक नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।
देश में 25 उच्च न्यायालयों की संयुक्त स्वीकृत संख्या 1098 है और एक नवंबर की स्थिति के अनुसार इनमे 692 न्यायाधीश काम कर रहे थे यानि 406 न्यायाधीशों की अब भी कमी है।
शीर्ष अदालत के कॉलेजियम ने आठ अगस्त और एक सितंबर के बीच विभिन्न उच्च न्यायालयों द्वारा अनुशंसित 100 से अधिक नामों को संसाधित किया था और अंत में 12 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार को 68 नाम भेजे थे।
कॉलेजियम ने बाद में कुछ और नामों की अनुशंसा की थी।
सूत्रों ने यह भी बताया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के अलावा हाल ही में शीर्ष अदालत में नौ न्यायाधीशों को एक ही दिन में नियुक्त किया गया था जो एक रिकॉर्ड है।
तीन महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों को 26 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया था। 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति के साथ, शीर्ष अदालत में अब केवल एक पद रिक्त है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।