कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने के लिये और निजी अस्पतालों का उपयोग किया जायेगा : केंद्र

By भाषा | Published: February 23, 2021 10:43 PM2021-02-23T22:43:23+5:302021-02-23T22:43:23+5:30

More private hospitals will be used to speed up the pace of Kovid-19 vaccination: Center | कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने के लिये और निजी अस्पतालों का उपयोग किया जायेगा : केंद्र

कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने के लिये और निजी अस्पतालों का उपयोग किया जायेगा : केंद्र

नयी दिल्ली, 23 फरवरी केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण की गति को बढाने के लिए और निजी अस्पतालों का उपयोग किया जायेगा । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश भर के दस हजार अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा जा रहा है और इनमें से दो हजार निजी अस्पताल हैं ।

भूषण ने कहा, ‘‘ टीकाकरण के लिए एक दिन में करीब दस हजार अस्पतालों का इस्तेमाल किया जा रहा है । इनमें से दो हजार अस्पताल निजी हैं । यह दर्शाता है कि निजी क्षेत्र कितना आवश्यक है। आने वाले दिनों में टीकाकरण की गति एवं इसके कवरेज को बढ़ाने के लिये और अधिक निजी अस्पतालों का इस्तेमाल किया जायेगा ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में निजी अस्पताल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More private hospitals will be used to speed up the pace of Kovid-19 vaccination: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे