लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में खुले स्मारक व संग्रहालय, पहले दिन 772 पर्यटक पहुंचे

By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:13 IST

Open in App

जयपुर, 16 जून कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के कम होने पर सरकार की ओर से बुधवार से लॉकडाउन में दी गई छूट में फिर से खुले टिकट वाले स्मारकों, संग्रहालयों में 772 पर्यटकों ने पहले दिन भ्रमण किया। राजस्थान में लॉकडाउन प्रतिबंधों के चलते स्मारक 17 अप्रैल से बंद थे।

राजस्थान के पुरातत्व विभाग के अधीन 342 स्मारक ओर संग्रहालय हैं, जिनमें से 31 स्मारक और संग्रहालयों में टिकट के जरिये प्रवेश दिया जाता है।

पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी स्मारकों को राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के तहत बुधवार सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक पुन: खोल दिया गया है। सभी स्मारकों पर कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों की पालना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले दिन स्मारकों, संग्रहालयों में आने वाले पर्यटकों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले कुछ कम थी। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की संभावना हैं।

राज्य के 31 स्मारकों और संग्रहालयों में 772 पर्यटकों ने भ्रमण किया जिसमें से सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर के स्मारकों और संग्रहालयों में 518 पर्यटकों ने भ्रमण किया।

राजधानी में स्मारकों और संग्रहालयों के फिर से खुलने के पहले दिन सबसे ज्यादा भीड प्रसिद्ध आमेर महल और आमेर किले में थी जहां 130 पर्यटकों ने भ्रमण किया।

आमेर महल के अधीक्षक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि बुधवार को पर्यटकों की संख्या कुछ कम थी लेकिन हमें उम्मीद है स्थिति में धीरे-धीरे अब सुधार आयेगा और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।

गर्मियों के दिनो में आमेर महल में प्रतिदिन 1500 से 2000 पर्यटक भ्रमण करते है जबकि अक्टूबर से मार्च के पीक सीजन में पर्यटकों की संख्या 12 से 14 हजार तक पहुंच जाती है।

राजधानी जयपुर के अन्य पर्यटक स्थलों नाहरगढ़ किले में 117 पर्यटक, अलबर्ट हॉल (संग्रहालय) में 110 पर्यटक, हवामहल में 96 पर्यटक, जंतर मंतर में 63 पर्यटक और सिसोदिया रानी के बाग में केवल दो पर्यटकों ने बुधवार को भ्रमण किया।

वहीं, राजधानी जयपुर के बाहर चित्तौड़गढ़ में 103 पर्यटकों ने भ्रमण किया। वहीं बीकानेर, बांरा, डूंगरपुर, जैसलमेर, कोटा, भीलवाड़ा के स्मारकों और संग्रहालयों में कोई पर्यटक नहीं आया। इसी तरह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत आने वाले स्मारकों को बुधवार से पुन: खोल दिया गया।

एएसआई (जयपुर सर्किल) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्मारकों पर कोई पर्यटक नहीं आया। एएसआई जयपुर सर्किल के तहत 90 स्मारक आते हैं, जिनमें रणथम्भौंर किला (सवाईमाधोपुर) कुम्भलगढ़ किला (राजसमंद) और डीग महल (भरतपुर) में टिकट से भ्रमण किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत