लाइव न्यूज़ :

मॉनसून सत्र आज से, कांग्रेस समेत विपक्षी दल खेल सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव पर दांव

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 18, 2018 07:36 IST

विपक्षी दलों के नेताओं ने लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिख कर कहा कि संसद के बजट सत्र के दौरान उभरी प्रवृत्ति पर काबू नहीं पाया गया तो यह देश के संवैधानिक लोकतंत्र के लिए घातक साबित हो सकता है।           

Open in App

नई दिल्ली, 18 जुलाई: संसद के बुधवार( 18 जुलाई) से मानसून सत्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार को यह डर सता रहा है कि क्या मॉनसून सत्र का भी वही हाल होगा जो बजट सत्र के दूसरे हिस्से का हुआ था। मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार( 17 जुलाई) को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिये सभी दलों का सहयोग मांगा। 

केन्द्र सरकार को संसद में कई दौर की बैठकों के बाद भी ये अंदेशा बना हुआ है. कांग्रेस से लेकर टीडीपी के अपने-अपने मुद्दे हैं और सरकार को घेरने की तैयारी भी है। संसद भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मोदी ने सभी दलों से सदन में मुद्दों को उठाने का आग्रह किया क्योंकि लोग उनसे ऐसी उम्मीद करते हैं। 

हालांकि खबरें यह भी है कि कांग्रेस और दूसरे अहम विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस देंगे। असल में खबर है कि बीजेपी लीडरशिप अपने कई सांसदों को अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने से इनकार कर सकती है। ऐसे में विपक्ष लोकसभा में मतदान के दौरान बीजेपी के आत्मविश्वास को कमजोर करने के लिए ये काम कर सकती है। 

राहुल गांधी ने पहली बार बनाई CWC, टीम से दिग्विजय, शिंदे, सीपी जोशी सहित 51 नेता बाहर

सरकार ने दावा किया कि विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया है। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ''प्रधानमंत्री ने संसद के सुचारू और सार्थक सत्र के लिये सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगा है। लोग उम्मीद करते हैं कि संसद में कामकाज हो और हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए।'' बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को आरक्षण नहीं प्रदान करने के विषय को उठाया।

इधर विपक्षी दलों के नेताओं ने लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिख कर कहा कि संसद के बजट सत्र के दौरान उभरी प्रवृत्ति पर काबू नहीं पाया गया तो यह देश के संवैधानिक लोकतंत्र के लिए घातक साबित हो सकता है।           उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने संविधान तथा नियमों की गरिमा को कम किया जिससे संसद तथा आसन की गरिमा कम हुई। उन्होंने लोकसभाध्यक्ष से पूछा कि क्या उन्होंने सदन के नेता को भी पत्र लिखकर ऐसी '' प्रवृत्ति  पर पूर्ण रोक लगाने को कहा है। प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं। बता दें कि सुमित्रा महाजन ने पिछले हफ्ते विपक्षी दलों को पत्र लिखकर संसद में लगातार व्यवधान पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने विपक्ष से सहयोग की भी अपील की थी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

( भाषा इनपुट) 

टॅग्स :संसदमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी