राहुल गांधी ने पहली बार बनाई CWC, टीम से दिग्विजय, शिंदे, सीपी जोशी सहित 51 नेता बाहर

By पल्लवी कुमारी | Published: July 17, 2018 11:07 PM2018-07-17T23:07:32+5:302018-07-17T23:07:32+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमिटी का ऐलान किया है। 22 जुलाई को कमिटी की पहली बैठक होगी। इस बैठक में नए सदस्यों की भूमिकाएं तय की जाएगी।

Rahul Gandhi announcement constitution of Congress Working Committee (CWC) | राहुल गांधी ने पहली बार बनाई CWC, टीम से दिग्विजय, शिंदे, सीपी जोशी सहित 51 नेता बाहर

राहुल गांधी ने पहली बार बनाई CWC, टीम से दिग्विजय, शिंदे, सीपी जोशी सहित 51 नेता बाहर

नई दिल्ली, 17 जुलाई: देश में विपक्षी दल की भूमिका निभाने वाला ऑल इंडिया कांग्रेस ने पार्टी की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्यों का ऐलान कर दिया है। इस कमिटी में 51 लोगों को जगह दी गई है। वहीं इस कमिटी से कई लोगों को बाहर का भी रास्त दिखाया गया है। 

कांग्रेस वर्किंग कमिटी से  जर्नादन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सुशील कुमार शिंदे, मोहन प्रकाश और सीपी जोशी जैसे बड़े नेताओं को शामिल नहीं किया गया है।  कुल मिलाकर 51 नेताओं को जगह नहीं मिली है। 


कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमिटी का ऐलान किया है। 22 जुलाई को कमिटी की पहली बैठक होगी। इस बैठक में नए सदस्यों की भूमिकाएं तय की जाएगी। कांग्रेस वर्किंग कमिटी में युवा चेहरों को जगह दी गई है। इस कमिटी में 23 सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

स्वामी अग्निवेश ने भीड़ द्वारा हमले के बाद सरकार की मंशा पर उठाया सवाल, पूछा- ये हमला प्रायोजित तो नहीं था?

CWC में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोहरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ऐके एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी समेत कई सीनियर कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

 

Web Title: Rahul Gandhi announcement constitution of Congress Working Committee (CWC)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे