मानसून सत्र: लोकसभा में उठे कई मुद्दे, मेनका गांधी ने लोकसभा में व्‍यक्तियों की तस्‍करी विधेयक को किया पेश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 26, 2018 13:25 IST2018-07-26T11:30:15+5:302018-07-26T13:25:15+5:30

Parliament Monsoon Session, Day 7 Live Updates: संसद के मॉनसून सत्र का आज 7वां दिन है। आज का दिन संसद से लेकर हर किसी के लिए बेहद खास है।

monsoon session day 7 parliament loksabha criminal law live update | मानसून सत्र: लोकसभा में उठे कई मुद्दे, मेनका गांधी ने लोकसभा में व्‍यक्तियों की तस्‍करी विधेयक को किया पेश

Parliament Monsoon Session, Day 7 Live Updates in Hindi

नई दिल्ली, 26 जुलाई: संसद के मॉनसून सत्र का आज 7वां दिन है। आज का दिन संसद से लेकर हर किसी के लिए बेहद खास है। गुरुवार को संसद में सोशल मीडिया के दुरुपयोग के जरिए अफवाह फैलाने जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर लोकसभा में आज चर्चा की जाएगी।  इस विधेयक में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में फांसी का प्रावधान है।

लाइव अपडेट

- महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लोकसभा में व्‍यक्तियों की तस्‍करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) विधेयक को पेश किया।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि डीयू के कई कॉलेजों में भर्तियों की प्रक्रिया जारी है, टीचर्स के पद पर भर्ती होने के लिए आज के बच्चे तैयार नहीं हैं और सरकार इस विचार को बदलने की कोशिश भी कर रही है।
- राज्यसभा में योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अखबार की रिपोर्ट गीता का पाठ नहीं है और उसकी पुष्टि की जानी चाहिए और तभी इस बारे में सदन में जवाब दिया जा सकता है। कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इस पर सदन के भीतर चर्चा की जानी चाहिए।
- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले में स्पीकर से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के सांसद का अपमान किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विभाग का मंत्री होने के नाते जिम्मेदारी मेरी है और मैंने सांसद महोदय के बारे में जिलाधिकारी से पूछा भी था। सांसद को फोन पर उन्होंने समय के अभाव में कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया
-लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बिहार में बिजली के बिल का मुद्दा उठाते हुए राज्य में बिजली पहुंचाने की काम के बार में जानकारी मांगी। इसके जवाब में केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मीटर खरीदने के लिए भी योजना के तहत राशि दी जा रही और इसकी खामियों को दूर किया जा रहा है।
- टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया
- केंद्र सरकार की खुले में शौच मुक्त (ODF) की योजना पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिह तोमर लोकसभा में सांसदों के प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं.
-राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
-राज्यसभा में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
-लोकसभा में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि




राज्यसभा में आज अफवाह फैलाने में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जाएगा। आज राज्यसभा में पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा. लोकसभा में आज आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की जाएगी।

English summary :
Parliament Monsoon Session, Day 7 Live Updates: Get latest and live coverage on debates and discussions between Bharatiya Janata Party ruled government and the opposition parties lead by Congress in Lok Sabha Parliament.


Web Title: monsoon session day 7 parliament loksabha criminal law live update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे