लाइव न्यूज़ :

Monsoon Session 2023: संसद में केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, कल से शुरू होने जा रहा मानसून सत्र

By अंजली चौहान | Updated: July 19, 2023 09:32 IST

सरकार ने विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें वरिष्ठ मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देमानसून सत्र की शुरुआत से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई हैबैठक में पीएम मोदी होंगे शामिल कल से मानसून सत्र शुरू हो रहा है

नई दिल्ली: संसद में 20 जुलाई, 2023 से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है और इससे पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद में सत्र शुरू होने से पहले केंद्र विपक्षी पार्टियों का सहयोग प्राप्त करने के लिए और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए इस बैठक का आयोजन कर रही है। 

दरअसल, यह सत्र की शुरुआत की पूर्वसंध्या पर एक पारंपरिक मिलन समारोह है, जिसमें वरिष्ठ सरकारी मंत्रियों की मौजूदगी वाली बैठक में विभिन्न दल अपने मुद्दे रखते हैं।

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा मंगलवार को बुलाई गई ऐसी ही सर्वदलीय बैठक कई दलों के नेताओं की अनुपलब्धता के कारण टाल दी गई है।

जहां विपक्षी दल बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं, वहीं सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राष्ट्रीय राजधानी में बैठक कर रहा है। इन दो बैठकों में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे हुए थे।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल समेत अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की है। पीयूष गोयल जो कि राज्यसभा में सदन के नेता हैं वहीं, प्रल्हाद जोशी संसदीय कार्य मंत्री हैं।

सूत्रों ने कहा कि यह सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के संबंध में था क्योंकि उन्होंने अपने दृष्टिकोण को अंतिम रूप दिया था।

मानसून सत्र में हंगामें के आसार 

गौरतलब है कि इसी साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र की बीजेपी और विपक्षी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसे लेकर मंगलवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के नेतृत्व में तमाम विपक्षी नेताओं की बैठक हुई और एक नया गठबंधन का ऐलान हुआ।

वहीं, बीजेपी ने भी एनडीए के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की है। चुनावी मौसम होने के कारण विपक्ष ने अपने हमले सरकार पर तेज कर दिए हैं। ऐसे में मानसून सत्र में हंगामे के आसार काफी अधिक है।

इससे पहले भी सदन के कार्रवाई विपक्ष के हंगामें की भेट चढ़ चुका है। इस बार उम्मीद है कि विपक्ष मानसून सत्र के दौरान महंगाई और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दों के अलावा मणिपुर संकट पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। 

11 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र 

बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई गुरुवार को शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों में कुल 17 बैठकें प्रस्ताविक की जाएगी।

संसद के मानसून सत्र या 17वीं लोकसभा के 12वें सत्र के दौरान लिए जाने वाले सरकारी कार्यों की संभावित सूची में 21 नए विधेयकों को पेश और पारित किया जाएगा।

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रभारतीय संसदसंसदBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि