संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू, TDP लाएगी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 13, 2018 06:47 PM2018-07-13T18:47:09+5:302018-07-13T18:47:09+5:30

टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से खासी नाराज चल रही और इसी वजह से उसने एनडीए से खुद को अलग कर लिया था।

Monsoon Session 2018: tdp will move a no-confidence motion against the Narendra Modi government | संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू, TDP लाएगी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू, TDP लाएगी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 

नई दिल्ली, 13 जुलाईः संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इस सत्र के हंगामें की भेंट चढ़ने के पहले ही संकेत मिलने लगे हैं। दरअसल, तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने दावा किया है कि वह देश की नरेंद्र मोदी सरकार के खिफाल अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। बताया जा रहा है इसका समर्थन कांग्रेस भी कर सकती है।

'आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ किया धोखा'

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टीडीपी के नेता लंका दिनाकरन ने कहा है, 'हम संसद के मानसून सत्र में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। बीजेपी और वाईएसआरसीपी दोनों चंद्रबाबू नायडू और टीडीपी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है।'

पिछले सत्र में भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की हुई थी कोशिश

दरअसल, टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से खासी नाराज चल रही और इसी वजह से उसने एनडीए से खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद उसने पिछले संसद सत्र में वाईएसआर कांग्रेस को साथ लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी। इसके अलावा कांग्रेस, टीआरएस, एनसीपी समेत कई अन्य दल भी बीते सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश में जुटे हुए थे।

एपी के विशेष राज्य के दर्जे की फिर उठेगी मांग

खबरों के अनुसार, टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग इस बार फिर उठा सकती है। इस मामले को लेकर टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी का कहना है कि हमारी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं, जिसकी वजह से हम शांत बैठने वाले नहीं हैं। इस बार भी वह संसद में अपनी मांगें उठाएंगे। 

कैसे लाया जाता है अविश्वास प्रस्ताव?

आपको बता दें कि जब किसी विपक्षी दल को लगता है कि मौजूदा सरकार सदन का विश्वास या बहुमत खो चुकी है तो वह अविश्वास प्रस्ताव पेश करता है। इसके लिए वह सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष या स्पीकर को इसकी लिखित में सूचना देता है। इसके बाद स्पीकर उसी दल के किसी सांसद से इसे पेश करने के लिए कहता है। अविश्वास प्रस्ताव को तभी स्वीकार किया जा सकता है, जब सदन में उसे कम से कम 50 सदस्यों का समर्थन हासिल हो। वहीं, अगर लोकसभा अध्यक्ष या स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे देते हैं, तो प्रस्ताव पेश करने के 10 दिनों के अदंर इस पर चर्चा जरूरी है। इसके बाद स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करा सकता है या फिर कोई फैसला ले सकता है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Monsoon Session 2018: tdp will move a no-confidence motion against the Narendra Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे