पांच दिन की देरी से समूचे राजस्थान में पहुंचा मानसून, बारिश जारी रहेगी

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:58 IST2021-07-13T20:58:51+5:302021-07-13T20:58:51+5:30

Monsoon reached entire Rajasthan with a delay of five days, rain will continue | पांच दिन की देरी से समूचे राजस्थान में पहुंचा मानसून, बारिश जारी रहेगी

पांच दिन की देरी से समूचे राजस्थान में पहुंचा मानसून, बारिश जारी रहेगी

जयपुर, 13 जुलाई दक्षिण पश्चिम मानसून मंगलवार को अपने सामान्य समय से पांच दिन की देरी से पूरे राजस्थान में पहुंच गया। राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून आज बुधवार को (औसत से 5 दिन की देरी से) राजस्थान के सभी स्थानों पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात 83.0 मिमी. जोधपुर के बाप में दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिन में चुरू, कोटा, पिलानी, फलौदी में बारिश दर्ज की गई।

मौसम केंद्र के अनुसार आगामी तीन चार दिन राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं वज्रपात की संभावना है। वहीं 17-18 जुलाई से एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा इस दौरान जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monsoon reached entire Rajasthan with a delay of five days, rain will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे