मानसून 2021ः देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

By अभिषेक पारीक | Published: July 29, 2021 04:56 PM2021-07-29T16:56:18+5:302021-07-29T17:07:24+5:30

देश के कई इलाकों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। कई राज्यों में बारिश के कारण हालत बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Monsoon forecast: Heavy to very heavy rain in many areas of the country | मानसून 2021ः देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

फाइल फोटो

Highlightsबांग्लादेश और उससे सटी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण अगले कुछ दिनों में देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश। 

देश के कई इलाकों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। कई राज्यों में बारिश के कारण हालत बेहद खराब हो चुके हैं।  ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। 30 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। जिसके बाद बारिश से प्रभावित राज्यों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। 

मौसम विभाग ने कहा है कि बांग्लादेश, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके कारण अगले कुछ दिनों में देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में बारिश हो सकती है। 

इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग ने कहा है कि 29 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही इन इलाकों में बारिश लगातार जारी रह सकती है और 30 जुलाई के बाद इसमें तेजी आ सकती है। 

दिल्ली का ये रहेगा हाल

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। विभाग का अनुमान है कि दिल्ली, बल्लभगढ़, महेंद्रगढ़, नारनौल, सोहना, भिवानी, रोहतक और कुछ अन्य इलाकों में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। 

अगले 24 घंटो में इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अलावा स्काईमेट वेदर ने भी अगले 24 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। स्काईमेटर वेदर के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान देश के उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। 

Web Title: Monsoon forecast: Heavy to very heavy rain in many areas of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे