दिल्ली में इस दिन होगी मॉनसून की पहली झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने कई राज्यों की जारी की सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 25, 2023 08:29 AM2023-06-25T08:29:46+5:302023-06-25T08:39:58+5:30

मौसम विभाग ने कहा कि शोध से पता चलता है कि केरल में मॉनसून के आगमन में देरी का मतलब उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून के आगमन में देरी नहीं है। साथ ही, इसका देशभर में होने वाली कुल वर्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

Monsoon expected to reach Delhi in next two days Meteorological Department | दिल्ली में इस दिन होगी मॉनसून की पहली झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने कई राज्यों की जारी की सूची

दिल्ली में इस दिन होगी मॉनसून की पहली झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने कई राज्यों की जारी की सूची

Highlightsसामान्य तारीख से एक सप्ताह बाद केरल पहुंचा था मॉनसून।यह केरल में पिछले साल 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में एक जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था।

नयी दिल्लीःदिल्लीवासियों को  मॉनसून की बारिश का इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिन में मॉनसून की पहली बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के एक अधिकारी ने शनिवार बताया कि धीमी शुरुआत के बाद मॉनसून तेजी से आगे बढ़ा है। 

इन राज्यों में दस्तक दे चुका है मॉनसून

मौसम विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र, पूरे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे चुका है। आईएमडी के मुताबिक, आमतौर पर मॉनसून 27 जून तक राजधानी पहुंच जाता है।

इन राज्यों में सोमवार तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना

गौरतलब है कि शनिवार यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। आईएमडी ने कहा, ‘‘मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों, चंडीगढ़, दिल्ली सहित हरियाणा के अधिकांश हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और पंजाब में अगले दो दिन के दौरान मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।’’

सामान्य तारीख से एक सप्ताह बाद केरल पहुंचा था मॉनसून

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 30 जून, 2021 में 13 जुलाई, 2020 में 25 जून, 2019 में 5 जुलाई और 2018 में 28 जून को मॉनसून ने राजधानी में दस्तक दे दी थी। इस साल, मॉनसून अपनी सामान्य तारीख एक जून से एक सप्ताह बाद आठ जून को केरल पहुंचा जो पिछले साल 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में एक जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था। विभाग ने कहा कि शोध से पता चलता है कि केरल में मॉनसून के आगमन में देरी का मतलब उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून के आगमन में देरी नहीं है। साथ ही, इसका देशभर में होने वाली कुल वर्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Monsoon expected to reach Delhi in next two days Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे