भागवत का एजेंडा धर्म के आधार पर लोगों को बांटना और सांप्रदायिक तनाव पैदा करना हैः संगमा

By IANS | Published: December 19, 2017 03:41 PM2017-12-19T15:41:33+5:302017-12-19T15:44:52+5:30

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की निंदा की।

mohan bhagwat basis agenda is creating communal tension says mukul sangma | भागवत का एजेंडा धर्म के आधार पर लोगों को बांटना और सांप्रदायिक तनाव पैदा करना हैः संगमा

मुकुल संगमा

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान की निंदा की और कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक देश है और धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान का अंग है। भागवत ने यहां कहा था कि जो भी भारत में रहता है, वह हिंदू है। उनका एजेंडा धर्म के आधार पर लोगों को बांटना और सांप्रदायिक तनाव पैदा करना है। उनका बयान (त्रिपुरा में दिया गया) बिल्कुल स्पष्ट है कि उनका ऐसा ही करने का इरादा है। हमें सच में इसपर विचार करने की जरूरत है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा कहना पूरी तरह अस्वीकार्य है कि जो भारत में रहता है, वह हिंदू है। पूरी दुनिया जानती है कि भारत धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक देश है और धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान का अंग है।

उन्होने कहा कि देश को ऐसे विभाजनकारी ताकतों को संप्रदायिकता फैलाने से रोकना चाहिए, क्योंकि यह भारत के लिए खतरनाक है। हमारा धर्मनिरपेक्ष विचार आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा की वजह से खतरे में है। हम इन विभाजनकारी ताकतों को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दे सकते और इस तरह की ताकतें किसी भी देश के लिए खतरनाक हैं।

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर आरएसएस की विचारधारा थोपने का आरोप लगाते हुए संगमा ने कहा कि वे लोग (मोदी सरकार) आरएसएस के एजेंडा के तहत आगे बढ़ रहे हैं और देश पर भी इसे लागू कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब से वह सत्ता में आए हैं, वे लोग आरएसएस की विचारधार लागू कर रहे हैं। यह लोगों के जागरुक होने व अपनी चिंता को बताने का समय है। कांग्रेस भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को बचाने के लिए प्रतिबद्ध और तैयार है।

उन्होंने कहा कि हमें इस पर ध्यान देना चाहिए। एक के बाद एक भाजपा का छुपा एजेंडा बाहर आ रहा है। हमें देश के भविष्य को बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Web Title: mohan bhagwat basis agenda is creating communal tension says mukul sangma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे