"मोदीजी कैमरा लेकर समुद्र में पूजा करने जाते हैं और टीवी वाले 24 घंटे वही दिखाते हैं", राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की 'द्वारका पूजा' के साथ मीडिया पर किया तीखा व्यंग्य

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 14, 2024 02:43 PM2024-03-14T14:43:30+5:302024-03-14T14:58:05+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते फरवरी में भगवान कृष्ण की समुद्र में डूबी हुई प्राचीन 'द्वारका' नगरी के भीतर पूजा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखी आलोचना की है।

"Modiji goes to the sea to perform puja, TV channels keep showing it 24 hours", Rahul Gandhi takes a sharp satire on the media with the Prime Minister's Dwarka puja | "मोदीजी कैमरा लेकर समुद्र में पूजा करने जाते हैं और टीवी वाले 24 घंटे वही दिखाते हैं", राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की 'द्वारका पूजा' के साथ मीडिया पर किया तीखा व्यंग्य

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने समुद्र के भीतर पूजा करने के लिए पीएम मोदी पर किया बेहद तीखी व्यंग्यउन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी मुद्रास्फीति और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर 'चर्चा' से बच रहे हैंराहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कैमरे के साथ समुद्र में पूजा करने गये, टीवी वालों ने 24 घंटे दिखाया

नासिक:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फरवरी की शुरुआत में भगवान कृष्ण की प्राचीन जलमग्न 'द्वारका' नगरी के अवशेषों में समुद्र के भीतर पूजा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश की मुद्रास्फीति और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर 'चर्चा' से बच रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी ने गुरुवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के महाराष्ट्र चरण में नासिक के कृषि उत्पादन बाजार समिति में आयोजित किसान बैठक में कहा, "किसानों, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और अग्निवीरों के कितने गंभीर मुद्दे आज इस देश में हैं, लेकिन टीवी समाचार चैनलों पर आप कभी भी इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं देखेंगे।”

उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए अपने आरोपों में मीडिया को कटघरे में भी खड़ा करते हुए कहा, "गंभीर मुद्दों पर चर्चा की बजाय देश के ज्यादातर टीवी समाचार चैनल मोदी जी को पूरे 24 घंटे दिखाते रहते हैं और कभी-कभी तो मोदीजी पूजा करने के लिए समुद्र में भी चले जाते हैं और वहां पर भी उनके साथ एक टीवी कैमरा होता है या फिर मोदीजी सीप्लेन में उड़ान भरते हैं और वहां भी टीवी वाले कैमरे के साथ मौजूद रहते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी पर आरोपों से प्रहार करते हुए वायनाड सांसद ने आगे कहा, "उसके आगे मोदीजी चीन सीमा पर गये, वहां भी मीडिया के कैमरे उनका पीछा करते हैं। तब मोदीजी  पाकिस्तान के बारे में बात करेंगे और फिर वो कोविड महामारी आएगी, हमें वो फिर से ताली और बर्तन बजाकर नाचने पर मजबूर करेंगे।" 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते फरवरी में समुद्र के नीचे पूजा करने के लिए गुजरात के तट से दूर अरब सागर में गोता लगाया था। मान्यता है कि द्वारका नगरी, जो भगवान कृष्ण की राजधानी थी। श्रीकृष्ण के पृथ्वी से प्रस्थान के बाद सदियों पहले समुद्र में डूब गई थी।

वहीं अगर राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की बात करें तो वो इस समय महाराष्ट्र राज्य से होकर गुजर रही है। सूबे में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का हिस्सा हैं। वहीं स्वाभिमानी विकास परिषद (एसडब्ल्यूपी) और वंचित बहुजन अगाड़ी (वीबीए) जैसे छोटे दलों के भी राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए गठबंधन में शामिल होने की संभावना है। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है।

Web Title: "Modiji goes to the sea to perform puja, TV channels keep showing it 24 hours", Rahul Gandhi takes a sharp satire on the media with the Prime Minister's Dwarka puja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे