मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:36 IST2021-04-04T21:36:19+5:302021-04-04T21:36:19+5:30

मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नयी दिल्ली, चार अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड-19 संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज को मेरी शुभकामनाएं।’’
फर्नांडीज ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
राष्ट्रपति फर्नांडीज ने 21 जनवरी को रूसी कोविड टीके स्पुतनिक-वी की एक खुराक ली थी और निर्धारित समयावधि के अनुसार दूसरी खुराक भी ली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।