गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मोदी
By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:21 IST2021-02-04T22:21:43+5:302021-02-04T22:21:43+5:30

गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मोदी
नयी दिल्ली, चार फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इस अवसर पर मोदी गुजरात उच्च न्यायालय की स्थापना के 60 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा उच्चतम न्यायालय और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।