महाराष्ट्र चुनाव: मोदी महाराष्ट्र में नौ चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

By भाषा | Published: October 8, 2019 06:15 AM2019-10-08T06:15:01+5:302019-10-08T06:15:01+5:30

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भगवा गठबंधन के एक और स्टार प्रचारक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 18 रैलियों को संबोधित करेंगे और इसकी शुरूआत इसी सप्ताह लातूर जिले से करेंगे।

Modi will address nine election rallies in Maharashtra | महाराष्ट्र चुनाव: मोदी महाराष्ट्र में नौ चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

महाराष्ट्र चुनाव: मोदी महाराष्ट्र में नौ चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Highlights21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में नौ रैलियों को संबोधित करेंगे इसके बाद वह परली(बीड जिला), सतारा और पुणे में 17 अक्टूबर को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भगवा गठबंधन के एक और स्टार प्रचारक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 18 रैलियों को संबोधित करेंगे और इसकी शुरूआत इसी सप्ताह लातूर जिले से करेंगे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पूर्व निजी सहायक अभिमन्यु पवार लातूर जिले में औसा से भाजपा उम्मीदवार हैं । भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी 13 अक्टूबर को उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में रैली से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके बाद उसी दिन विदर्भ के भंडारा जिले के सकोली में उनकी दूसरी जनसभा होगी।

मोदी 16 अक्टूबर को अकोला, परतुल (जालना जिला) और पनवेल (नवी मुंबई) में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे । इसके बाद वह परली(बीड जिला), सतारा और पुणे में 17 अक्टूबर को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

Web Title: Modi will address nine election rallies in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे