मोदी सामाजिक न्याय के सच्चे नायक: मुरुगन

By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:46 IST2021-08-16T16:46:44+5:302021-08-16T16:46:44+5:30

Modi true hero of social justice: Murugan | मोदी सामाजिक न्याय के सच्चे नायक: मुरुगन

मोदी सामाजिक न्याय के सच्चे नायक: मुरुगन

कोयंबटूर, 16 अगस्त केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन ने सोमवार को कहा कि सामाजिक न्याय का दंभ भरने वाली विपक्षी पार्टियों ने संसद में अनुसूचित जातियों और जनजातीय समुदाय से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों का परिचय कराने से रोका।

मुरुगन ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित और जनजातीय समुदाय के 20 लोगों को मंत्रालय में जगह दी और जिस दिन संसद में उनका परिचय कराया जाना था, उस दिन सामाजिक न्याय का दंभ भरने वाले कांग्रेस, द्रमुक और कम्युनिस्ट पार्टी जैसे दलों ने प्रधानमंत्री को ऐसा करने से रोका।

तीन दिवसीय ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का उद्घाटन करने के बाद राज्यमंत्री ने पूछा कि सामाजिक न्याय की सच्ची भावना किसने प्रदर्शित की, मंत्रालय में दलितों और जनजातीय समुदाय के लोगों को शामिल कर मोदी ने, या उन दलों ने जो 20 साल तक सत्ता में रहकर सामाजिक न्याय के नायक बनते रहे।

उन्होंने कहा, “मोदी सामाजिक न्याय के सच्चे नायक हैं।” मुरुगन ने बाद में भावुक होकर कहा कि वह गरीब अरुंधति (दलित) परिवार से आते हैं, और वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री के पद तक इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि मोदी सामाजिक न्याय में विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा कि संसद में ओबीसी विधेयक पारित कराने का श्रेय मोदी सरकार को जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi true hero of social justice: Murugan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे