अफगानिस्तान संकट पर जी-20 शिखर सम्मेलन में मंगलवार को हिस्सा लेंगे मोदी

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:18 IST2021-10-11T18:18:35+5:302021-10-11T18:18:35+5:30

Modi to attend G20 summit on Afghanistan crisis on Tuesday | अफगानिस्तान संकट पर जी-20 शिखर सम्मेलन में मंगलवार को हिस्सा लेंगे मोदी

अफगानिस्तान संकट पर जी-20 शिखर सम्मेलन में मंगलवार को हिस्सा लेंगे मोदी

नयी दिल्ली , 11 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान पर जी -20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में मंगलवार को आभासी माध्यम से (वर्चुअली) हिस्सा लेंगे , जिसमें अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद वहां की समग्र स्थिति पर व्यापक मंथन किये जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री की भागीदारी की घोषणा करते हुए , विदेश मंत्रालय ने बताया कि दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान जहां अफगानिस्तान में मानवीय जरूरतों एवं सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी , वहीं आतंकवाद एवं मानवाधिकारों के खिलाफ लड़ाई को लेकर सभी स्थायी एवं आमंत्रित देश मंथन करेंगे।

मंत्रालय ने कहा , " जी -20 के मौजूदा अध्यक्ष देश इटली के निमंत्रण पर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को अफगानिस्तान पर ‘ जी -20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में आभासी प्रारूप में भाग लेंगे। "

विदेश मंत्रालय ने कहा , " बैठक के एजेंडे में मानवीय जरूरतों की प्रतिक्रिया और बुनियादी सेवाओं और आजीविका तक पहुंच , सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और आव्रजन एवं मानवाधिकारों पर चर्चा शामिल होगी। "

विदेश मंत्रालय ने कहा , ‘‘ मानवीय जरूरतों और मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच के प्रति जवाबदारी , सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई , आव्रजन और मानवाधिकार जैसे मुद्दे बैठक के एजेंडे में शामिल हैं। ’’

मोदी ने इससे पहले पिछले महीने अफगानिस्तान से संबंधित एससीओ - सीएसटीओ (सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन) शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर अफगानिस्तान के मसले पर जी -20 के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जी -20 एक ऐसा महत्वपूर्ण मंच है जो संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों सहित बहुपक्षीय संगठनों तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय सहयोगियों के बीच अंतरराष्ट्रीय आम सहमति और समन्वित दृष्टिकोण बनाने में मदद करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi to attend G20 summit on Afghanistan crisis on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे