MP Election Result: एमपी में मोदी शाह की रणनीति असरदार, शिवराज का जनता से अपनेपन का रिश्ता बरकरार, वीडी शर्मा का संगठन परीक्षा में पास

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 3, 2023 12:32 PM2023-12-03T12:32:45+5:302023-12-03T12:35:57+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे के रुझान से साफ हो गया कि प्रदेश की सत्ता पर भाजपा ही काफी रहेगी। तमाम कयास और अटकलें के बीच 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक सामने आए रुझानों में भाजपा में जश्न का माहौल शुरू हो गया।

Modi Shah's strategy is effective in MP, Shivraj's affinity with the public remains intact, VD Sharma's organization passes the exam | MP Election Result: एमपी में मोदी शाह की रणनीति असरदार, शिवराज का जनता से अपनेपन का रिश्ता बरकरार, वीडी शर्मा का संगठन परीक्षा में पास

MP Election Result: एमपी में मोदी शाह की रणनीति असरदार, शिवराज का जनता से अपनेपन का रिश्ता बरकरार, वीडी शर्मा का संगठन परीक्षा में पास

Highlightsएमपी में फिर से भाजपा सरकार,नतीूजों में बीजेपी को बहुमतएमपी के मन में मोदी,असरदार साबित हुए मोदी के कार्यक्रमभाजपा की जीत के बड़े चेहरे मोदी-शाह,शिवराज-वीडी,सिंधिया-तोमर-प्रहलाद

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मिठाई खाते और खिलाते हुए तस्वीर भी सामने आ गई। सीएम शिवराज अश्विनी वैष्णव केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे की खुशी भी दिखाई दे गई। शुरुआती रुझानों में भारी बढ़त हासिल करने वाले उम्मीदवारों के घर जश्न का माहौल शुरू हो गया। ढोल नगाड़ों की आवाज की सुनाई देने लगी। यह तमाम तस्वीर बीजेपी के सत्ता में बने रहने के गवाह बन गई।

भाजपा की जीत के बड़े फैक्टर

  भाजपा को यह जीत उतनी आसानी से नहीं मिली है जो आंकड़ों में दिख रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रणनीति और कमजोर होते समीकरणों को मजबूत बनाने की दिशा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मेहनत और संगठन के मजबूत ढांचे को कारण माना जा सकता है। 

शिवराज का चेहरा 

इन सब के बीच में मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का सबसे बड़ा चेहरा शिवराज सिंह चौहान का रहा। शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के पहले आधी आबादी को साधने के लिए लाडली बहन योजना को लागू किया। बल्कि लाडली लक्ष्मी के मामा से लाडलियों के भैया बनने में भी शिवराज सिंह चौहान सफल साबित हुए। सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने बता दिया की कम गेंद पर भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में उनको महारत हासिल है। फिर सामने कोई भी बड़ा गेंदबाज हो शिवराज सिंह चौहान बड़ा रन स्कोर चेस करने में नंबर वन है। 

एमपी के मन में मोदी

यदि भाजपा की मध्य प्रदेश में जीत के बड़े कारणों पर नजर डालें तो, एमपी के मन में मोदी सबसे बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। बीजेपी इस बार के चुनाव में मोदी के चेहरे को लेकर जनता के सामने गई। जिसे मतदाताओं ने स्वीकार किया। 

अमित शाह की रणनीति

 की रणनीति भी सफल होती हुई नजर आई। कमजोर क्षेत्र पर मौजूद सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को उतार कर भाजपा ने खुद को मजबूत बनाया। हालांकि कुछ जगह पर यह फॉर्मूला जनता के सामने खरा नहीं दिखा। लेकिन ज्यादातर सीटों पर कब्जा जमा कर भाजपा ने अपनी रणनीति को सफल बताया।

बीजेपी की चुनाव जीत के बड़े फैक्टर यह भी रहे

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी सरकार ने सत्ता विरोधी लहर को भापते हुए कम बैक किया। लाडली बहन योजना, 450 रुपए में सिलेंडर से लेकर महिलाओं को लखपति बनाने और हर घर में एक को रोजगार देने का वादा कर उन सभी फैक्टर को काबू में किया जो चुनाव में बीजेपी के लिए नुकसान देह साबित होने वाले थे।
इसके अलावा बीजेपी की जीत के पांच बड़े कारण -

1, पहले 5 सालों तक गरीबों को मुफ्त राशन देने,

 2, किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं और ₹3100 प्रति क्विंटल धान की खरीदी का ऐलान

 3, उज्ज्वला और लाडली बहनों को 450 में सिलेंडर बेघर परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लाभ देने

 4, लाडली बहनों को आर्थिक मदद के साथ पक्का मकान देने का वादा हर परिवार में एक सदस्य को रोजगार देने का वादा 

5, लाडली बहनों को लखपति बनाने का वादा रहे। 

बहरहाल अब यह साफ है कि मध्य प्रदेश के सत्ता के सिंहासन पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहेगा और सत्ता में अपनी वापसी की कोशिश में लगी कांग्रेस को अगले 5 साल कड़ी मेहनत के साथ मैदान पर आना होगा।

Web Title: Modi Shah's strategy is effective in MP, Shivraj's affinity with the public remains intact, VD Sharma's organization passes the exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे