मोदी ने कहा, ‘आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो, आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जमीन दिखना बंद हो गयी है
By भाषा | Updated: June 25, 2019 19:38 IST2019-06-25T19:38:37+5:302019-06-25T19:38:37+5:30
उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों को जनता द्वारा सरकार की ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ नीति का अनुमोदन करार दिया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ कई दशकों बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के साथ देश को आधुनिक बनाने की दिशा में भी काम करती रहेगी।

‘‘उसकी ऊंचाई कम नहीं हो सकती जैसे कोई व्यक्ति यदि दुबला-पतला हो जाए तब भी उसका कद कम नहीं होता।’’
कांग्रेस पार्टी पर ‘‘एक परिवार’’ के अलावा किसी और के योगदान को महत्व नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इसके विपरीत वह ‘‘लकीर छोटी करने की बजाय अपनी लकीर लंबी करने में विश्वास करते हैं’’।
उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों को जनता द्वारा सरकार की ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ नीति का अनुमोदन करार दिया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ कई दशकों बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के साथ देश को आधुनिक बनाने की दिशा में भी काम करती रहेगी।
कांग्रेस का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि सदन में कहा गया कि ‘‘हमारी ऊंचाई को कोई कम नहीं कर सकता..।’’ उन्होंने कहा, ‘हम दूसरे की लकीर छोटी करने में विश्वास नहीं करते, हम अपनी लकीर लंबी करने के लिए जिंदगी खपा देते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो। आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जमीन दिखना बंद हो गयी है। आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आप जड़ों से उखड़ गए हैं। आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आपको जमीन के लोग तुच्छ लगने लगे हैं।’’
कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपका और भी ऊंचा होना मेरे लिए संतोष और आनंद की बात है।’’ चर्चा के दौरान सोमवार को सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भले ही 52 सीटें मिली हो, लेकिन ‘‘उसकी ऊंचाई कम नहीं हो सकती जैसे कोई व्यक्ति यदि दुबला-पतला हो जाए तब भी उसका कद कम नहीं होता।’’