"मोदी जी मेरी पत्नी और बच्चों को वापस भेज दो", प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ भारत भागकर आई महिला के पति ने भारत सरकार से लगाई गुहार

By अंजली चौहान | Published: July 8, 2023 02:29 PM2023-07-08T14:29:06+5:302023-07-08T14:31:48+5:30

पाक महिला जो ग्रेटर नोएडा भाग कर आई उसके पति ने पीएम मोदी से अपील की है कि उसकी पत्नी और बच्चे को वापस भेज दिया जाए।

Modi ji send my wife and children back the husband of the woman who fled to India with four children for her lover pleaded with the Government of India | "मोदी जी मेरी पत्नी और बच्चों को वापस भेज दो", प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ भारत भागकर आई महिला के पति ने भारत सरकार से लगाई गुहार

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsपाक महिला सीमा हैदर के पति ने पीएम मोदी से की खास अपील पाकिस्तानी महिला प्रेमी के लिए भारत भाग आई पबजी खेलते खेलते महिला को हुआ प्यार

नई दिल्ली: इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान तक एक महिला खूब सुर्खियां बटौर रही है। ये महिला कोई और नहीं सीमा हैदर है जो गेमिंग ऐप पबजी खेलते-खेलते एख भारतीय शख्स के प्यार में पड़ गई।

महिला प्यार में इतनी दीवानी हुई कि वह गैरकानूनी तरीके से भारत आ गई। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ में जुट गई।

इस बीच, पाकिस्तानी महिला के पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से गुहार लगाई है। सीमा के पति गुलाम हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए ये मांग की है कि उसकी पत्नी और चार बच्चों को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए। 

इंडिया टुडे के अनुसार,  शख्स ने एक वीडियो बना कर भारत सरकार से ये अपील की है। शख्स इस समय सऊदी अरब में है जहां वो काम करता है। वीडियो में गुलाम हैदर ने नरेंद्र मोदी सरकार से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है।

वह चाहता है कि उसकी पत्नी और बच्चों को उनके गृह देश पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को PUBG के माध्यम से भारत आने के लिए लालच दिया गया और बरगलाया गया।

गुलाम हैदर ने नरेंद्र मोदी सरकार से अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षित पाकिस्तान वापसी की अपील की, जहां वे एक बार फिर से एक परिवार के रूप में मिल सकें।

गुलाम हैदर ने भारतीय मीडिया को उनके "अप्रत्याशित समर्थन" के लिए धन्यवाद दिया। उनकी सहायता के लिए अत्यंत आभारी होकर उसने सार्वजनिक रूप से अपनी सराहना व्यक्त की।

सीमा हैदर के पति ने हाथ जोड़कर कहा कि मैं भारतीय मीडिया के साथ हाथ मिलाकर अपना आभार व्यक्त करता हूं, जिसके माध्यम से मुझे अपनी पत्नी और बच्चों का पता चल सका। 

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला एक गेमिंग ऐप पबजी से शुरू हुआ। पाक महिला सीमा हैदर पबजी खेला करती थी इसी दौरान सचिन के साथ खेलते-खेलते उसे प्यार हो गया। सचिन ग्रेटर नोएडा में रहता है।

महिला पहले से शादीशुदा है और पाकिस्तान में अपने पति के साथ रहती थी लेकिन सचिन के लिए वह तीन देशों की सीमा पार कर भारत चली आई। भारत वह गैरकानूनी तरीके से आई और चार बच्चों को भी साथ लाई। 

Web Title: Modi ji send my wife and children back the husband of the woman who fled to India with four children for her lover pleaded with the Government of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे