Modi 2.0 के 100 दिन पूरे: मोदी सरकार का नेक्सट लेवल 'इज आफॅ लीविंग', जावड़ेकर ने पेश किया फ्यूचर प्लान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 9, 2019 08:52 IST2019-09-09T08:41:16+5:302019-09-09T08:52:50+5:30

जावड़ेकर ने आम आदमी के जीवन को सुगम और आसान बनाने की योजनाओं की एक तस्वीर भी पेश की और यह साफ कर दिया कि मोदी सरकार राजनीति में वह कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले दिनों में दूसरे दल उनकी टक्कर से स्वयं बाहर हो जाऐंगे.

Modi govt 2.0 made historic and landmark decisions in its first 100 days: Prakash Javadekar | Modi 2.0 के 100 दिन पूरे: मोदी सरकार का नेक्सट लेवल 'इज आफॅ लीविंग', जावड़ेकर ने पेश किया फ्यूचर प्लान

Modi 2.0 के 100 दिन पूरे: मोदी सरकार का नेक्सट लेवल 'इज आफॅ लीविंग', जावड़ेकर ने पेश किया फ्यूचर प्लान

Highlightsजावड़ेकर ने आम आदमी के जीवन को सुगम और आसान बनाने की योजनाओं की एक तस्वीर भी पेश की केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 100 दिन में सबसे ज्यादा और प्रभावी फैसले करने वाली यह देश की पहली सरकार है.

संतोष ठाकुर/नितिन अग्रवाल

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिनों का हिसाब दे रहे केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जवाड़ेकर ने फ्यूचर प्लान पेश करते हुए कहा, ''सरकार आम आदमी के जीवन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती है, 'इज ऑफ लीविंग'. जिसके तहत आने वाले दिनों में इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा.

साथ ही लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए जरूरी सेवाओं को भी सुलभ किया जाएगा. जावड़ेकर ने आम आदमी के जीवन को सुगम और आसान बनाने की योजनाओं की एक तस्वीर भी पेश की और यह साफ कर दिया कि मोदी सरकार राजनीति में वह कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले दिनों में दूसरे दल उनकी टक्कर से स्वयं बाहर हो जाऐंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 100 दिन में सबसे ज्यादा और प्रभावी फैसले करने वाली यह देश की पहली सरकार है. कई ऐसे फैसले किए हैं, जो मील का पत्थर साबित होंगे.

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने और लेह-लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने को मोदी सरकार का सबसे अहम फैसला बताया.

उन्होंने कहा कि बीते 70 वर्षों से जम्मू-कश्मीर अलग थलग पड़ा था. लोगों को हर कानून का फायदा नहीं मिलता था लेकिन अब सूचना, शिक्षा का अधिकार और अन्य कानूनों के फायदे वहां मिलना शुरू हो गए हैं.

लंबे समय बाद घाटी में शांति उन्होंने कहा कि एक छोटी आतंकी घटना को छोड़कर इस फैसले के 35 दिन के भीतर न गोली चली, न आंसू गैस छोड़ी गई और न ही किसी को जान गंवानी पड़ी.

90 के दशक में आतंकवाद की शुरुआत के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने लंबे समय तक राज्य में पूरी तरह से शांति कायम है.

राज्य में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. अब केवल 14-15 पुलिस थाना क्षेत्रों में ही धारा 144 लागू है. उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर में तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेगे.

इस मामले को पाकिस्तान ने यूएन से लेकर कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इसे उठाने की कोशिश की लेकिन पूरी दुनिया भारत के फैसले के साथ खड़ी रही.

मुस्लिम महिलाओं को मिला न्याय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने संवेदनशीलता से फैसले लिए हैं. तीन तलाक कानून को मुस्लिम महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय करार देते हुए उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चलते लंबे समय से उन्हें अधिकार नहीं मिल रहा था. लेकिन मोदी सरकार ने 100 दिन के भीतर तीन तलाक से पीडि़त महिलाओं को सामाजिक न्याय दिया गया है.

बढ़ाई भारत की साख

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के फैसलों के चलते भारत की साख तेजी से बढ़ी है. इससे आज सारे देश हमारे साथ खड़े होने को तैयार हैं, जो देश पहले भारत को नहीं बुलाते थे वह भी आज देश को सम्मान के साथ बुलाते हैं. ऐसे देश आज ने केवल जम्मू-कश्मीर पर लिए फैसलों पर देश के साथ खड़े रहे बल्कि सैन्य जरूरतों के लिए में भी सहयोग कर रहे हैं.

Web Title: Modi govt 2.0 made historic and landmark decisions in its first 100 days: Prakash Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे