सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ काम करेगी मोदी सरकार: अमित शाह

By भाषा | Published: July 15, 2021 07:34 PM2021-07-15T19:34:36+5:302021-07-15T19:34:36+5:30

Modi government will work with determination to empower the cooperative sector: Amit Shah | सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ काम करेगी मोदी सरकार: अमित शाह

सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ काम करेगी मोदी सरकार: अमित शाह

नयी दिल्ली, 15 जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाकर सहकारिता से जुड़े करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्प के साथ काम करेगी।

शाह ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मंत्रियों के विभागों को फिर से आवंटित करने के एक सप्ताह बाद सहकार भारती के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद कही। शाह को नव गठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार दिया गया है।

शाह ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश वैद्य जी के नेतृत्व में सहकार भारती के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त कर इससे जुड़े करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमें संकल्पित भावना से कार्य करना है।’’

सहकार भारती के अनुसार, यह सहकारी समितियों का एकमात्र अखिल भारतीय संगठन है।

यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में, निस्वार्थ सहकारी समितियों का एक मजबूत और समर्पित संवर्ग और सहकारी समितियों की एक श्रृंखला बनाने की परिकल्पना करता है जो सहकारी आंदोलन के ज्ञान का प्रसार करेगा।

सहकार भारती का कहना है कि इसका मिशन तेजी से संतुलित, न्यायसंगत और सतत विकास के लिए विकेन्द्रीकृत और श्रम प्रधान अर्थव्यवस्था के प्राथमिक उपकरणों में से एक के रूप में सहकारी आंदोलन का निर्माण करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government will work with determination to empower the cooperative sector: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे