किसानों के हितों के प्रति समर्पित है मोदी सरकार: शाह

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:17 IST2020-12-16T22:17:57+5:302020-12-16T22:17:57+5:30

Modi government is devoted to the interests of farmers: Shah | किसानों के हितों के प्रति समर्पित है मोदी सरकार: शाह

किसानों के हितों के प्रति समर्पित है मोदी सरकार: शाह

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3,500 करोड़ रुपये की चीनी निर्यात सब्सिडी के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के आलोक में बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हितों के प्रति समर्पित है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘किसानों के हितों के प्रति समर्पित नरेन्द्र मोदी सरकार ने आज एक और बडा निर्णय लेते हुए गन्ना किसानों के लिए 3500 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी। यह राशि सीधे किसानों के खातों में जमा होगी। इस निर्णय से पांच करोड़ गन्ना किसान व पांच लाख कामगार लाभान्वित होंगे।’’

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में सरकार ने चीनी मिलों के लिए चालू विपणन वर्ष (2020-21) में 3,500 करोड़ रुपये की चीनी निर्यात सब्सिडी को मंजूरी दे दी।

उम्मीद जताई जा रही है कि इससे चीनी मिलों का कारोबार बढ़ेगा और नकद धन आने से उन्हें किसानों के गन्ने के बकाये का भुगतान करने में मदद मिलेगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस निर्णय से पांच करोड़ गन्‍ना किसानों और उनके परिवारों तथा चीनी मिलों एवं अन्‍य सहायक गतिविधियों में काम करने वाले पांच लाख कामगारों को लाभ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government is devoted to the interests of farmers: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे