लाइव न्यूज़ :

हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी को मोदी सरकार ने दी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 4, 2022 14:04 IST

ओवैसी की जेड सुरक्षा में सीआरपीएफ के सुरक्षा जवानों का दस्ता शामिल होगा। यह सुरक्षा दस्ता 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा।

Open in App
ठळक मुद्देओवैसी के आवास पर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये जा रहे हैंगृह मंत्रालय की सुरक्षा समीक्षा बैठक में ओवैसी के लिए विशेष सुरक्षा की सिफारिश की गईकेंद्र ने एआईएमआईएम चीफ पर गुरुवार को हुए कातिलाना हमले के बाद सुरक्षा देने का फैसला लिया

दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को केंद्र सरकार ने 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। मोदी सरकार ने एआईएमआईएम चीफ पर गुरुवार को हुए कातिलाना हमले के बाद यह विशिष्ट सुरक्षा देने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक ओवैसी की जेड सुरक्षा में सीआरपीएफ के सुरक्षा जवानों का दस्ता शामिल होगा। यह सुरक्षा दस्ता 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। इसके अलावा ओवैसी के आवास पर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये जा रहे हैं। गृह मंत्रालय की उच्चरस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में ओवैसी के लिए इस विशेष सुरक्षा की सिफारिश की गई।

मालूम हो कि ओवैसी के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ जब वो मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे। हमलावरों की फायरिंग में बाल-बाल बचे ओवौसी ने इस हमले को चुनावी साजिश से जुड़ा हुआ बताया था। ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे हमलावरों के बारे में कुछ पता नहीं है। मेरे बहुत से दुश्मन हैं। 

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि वो चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि इस हमले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे असली गुनहगारों का पता लाया जा सके, जो इस हमले के साजिशकर्ता हैं। वहीं इसके साथ ही ओवैसी इस हमले के मामले में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मिलने वाले हैं।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में फौरी एक्शन लेते हुए यूपी पुलिस ने तत्काल दो आरोपियों को धर दबोचा है। जिनमें पहला आरोपी गोतमबुद्ध नगर का रहने वाला सचिन बताया जा रहा है वहीं दूसरा आरोपी सहारनपुर का रहने वाला शुभम है, जिसे हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के साथ हुई पूछताछ में आरोपी सचिन ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह असदुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम के अन्य नेताओं के द्वारा दिये जा रहे भाषणों से गुस्से में था। इसी कारण उसने औवैसी पर इस हमले को अंजाम दिया है। पुलिस ने सचिन और शुभम से घटना में प्रयोग हुए असलहे और कार की भी बरामदगी कर ली है।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022असदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएममोदी सरकारगृह मंत्रालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी