मोदी सरकार ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को दी Y-Plus की सुरक्षा, बसपा सुप्रीमो को पहले से प्राप्त है Z-Plus का सुरक्षा घेरा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 3, 2024 10:22 AM2024-03-03T10:22:35+5:302024-03-03T10:27:59+5:30

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रीय दल बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

Modi government gave Y-Plus security to Mayawati's nephew Akash Anand, BSP supremo first got Z-Plus security | मोदी सरकार ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को दी Y-Plus की सुरक्षा, बसपा सुप्रीमो को पहले से प्राप्त है Z-Plus का सुरक्षा घेरा

फाइल फोटो

Highlightsमोदी सरकार ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की मायावती के राजनीति उत्तराधिकारी आकाश आनंद उनके भाई आनंद कुमार के बेटे हैंबसपा प्रमुख मायावती को भी केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस और एनएसजी सुरक्षा प्राप्त है

लखनऊ: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रीय दल बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। बीते दिसंबर में मायावती ने बसपा में आकाश को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बसपा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आकाश आनंद अपने बुआ मायावती की देखरेख में फिलहाल पर्दे के पीछे से पार्टी का संचालन कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में सबसे दिलचस्प बात यह है कि केंद्र सरकार ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा उस राजनीतिक बदलाव के बाद दिया है, जिसमें यूपी के बलिया से आने वाले बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने हाल में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ को वोट दिया है।

हालांकि रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने संजय सेठ को वोट देने के बाद कहा था कि भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का उनका निर्णय उनका व्यक्तिगत था, जिसके बारे में उन्होंने वोट देने से पहले बसपा प्रमुख मायावती को सूचित कर दिया था, लेकिन विधायक उमाशंकर सिंह के उस कदम से कयास लग रहे हैं कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर चुनावी खेमेबंदी कर सकती है।

आकाश आनंद को मिले वाई-प्लस स्तर की सुरक्षा की बात करें तो उसमें उन्हें सुरक्षा के लिए आवास पर पांच सुरक्षाकर्मी मिलेंगे। केंद्र सरकार की ओर से वाई-प्लस सुरक्षा की यह श्रेणी आमतौर पर उन लोगों को दी जाती है, जिनके जान को खतरा होता है। इसमें आवास पर तैनात पांच सुरक्षाकर्मियों के अलावा छह व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी शामिल होते हैं, जो 24/7 तीन शिफ्टों में काम करते हैं।

केंद्र सरकार की ओर से बसपा में न केवल आकाश आनंद को प्रदान की गई है बल्कि स्वंय पार्टी प्रमुख मायावती को भी केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस और एनएसजी सुरक्षा प्राप्त है। इन दोनों के अलावा पार्टी में कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी हैं. जिनके पास Z और X सुरक्षा कवर है लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले आकाश आनंद को केंद्र की ओर से सुरक्षा कवर दिये जाने पर विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह कदम सुरक्षा से अधिक राजनीतिक है।

मालूम हो कि आकाश आनंद ने हाल ही में बसपा के लिए अपना लोकसभा अभियान शुरू किया है। बीते शुक्रवार को उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में संविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प रथ यात्रा का नेतृत्व किया। बताया जा रहा है कि पार्टी अब आकाश आनंद की चुनावी शुरुआत के लिए यूपी में एक सुरक्षित लोकसभा सीट की तलाश कर रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आकाश आनंद को अंबेडकरनगर या बिजनौर किसी एक लोकसभा सीट से चुनाव में खड़ा किया जा सकता है।

इस बीच, आकाश ने पार्टी में युवाओं को प्रेरित करने और उनमें से अधिक लोगों को बहुजन समाज से पार्टी में शामिल करने के लिए प्रेरित करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने जनवरी में एक मिस्ड-कॉल अभियान शुरू किया था, जिसमें लोगों से एक निश्चित नंबर पर मिस्ड कॉल देने के लिए कहा गया था और उन्हें वापस कॉल करने का वादा किया गया था। हालांकि अभियान का परिणाम अभी तक ज्ञात नहीं है, पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य दलित मतदाताओं पर डेटा एकत्र करना था।

Web Title: Modi government gave Y-Plus security to Mayawati's nephew Akash Anand, BSP supremo first got Z-Plus security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे