केंद्र की मोदी सरकार छोटे व्यपारियों को इनाम जीतने का मौका दे रही है। दरअसल, माईगवर्मेंटइंडिया 'MyGovIndia' के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। यहां लिखा है 'अगर आपको लगता है कि आप उन उद्यमियों में से एक हैं, जिनकी कहानी को दुनिया के साथ सुनने और साझा करने की जरूरत है, तो यहाँ आपका मौका है। अपनी प्रेरणादायक उद्यमी यात्रा साझा करें और 20,000 रुपये तक का इनाम जीते।
बता दें कि मोदी सरकार लगातर छोटे व्यपारियों को प्रोत्साहन दे रही है, साथ ही उनके लिए कई नए मौके भी दे रही है। बीते दिनों नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही साल में छोटे दुकानदारों एवं कारोबारियों को पेंशन सुविधा के लाभ की घोषणा की। डेढ़ करोड़ से कम के सालाना कारोबार वाले तीन करोड़ छोटे दुकानदार एवं कारोबारी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि डेढ़ करोड़ रूपये से कम के सालाना कारोबार वाले तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों एवं दुकानदारों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को अब तक 30 लाख कामगारों ने अपनाया। इस योजना को अपनाने वाले कामगारों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
योजना की शुरुआत पिछले साल प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान पर दिये जाने वाले जोर की प्रतिध्वनि वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी सुनाई दी। उ