किसान आंदोलनः 40 रुपये बढ़ाए गेहूं के दाम, मोदी सरकार ने दी किसानों को खुशखबरी, यहां जानें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 8, 2021 03:26 PM2021-09-08T15:26:42+5:302021-09-08T15:35:56+5:30

केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल किया है।

Modi government approves MSP for rabi 2022-23 Wheat prices increased Rs 40 Farmer's andolan | किसान आंदोलनः 40 रुपये बढ़ाए गेहूं के दाम, मोदी सरकार ने दी किसानों को खुशखबरी, यहां जानें लिस्ट

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है।

Highlightsकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी।एमएसपी वह दर है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है।गेहूं की उत्पादन लागत 1,008 रुपये प्रति क्विंटल अनुमानित है।

नई दिल्लीः किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी।

केंद्र सरकार ने गेहूं, चना, मसूर, अरहर, सरसों और सूरजमुखी की सरकारी खरीद की कीमतों में जमकर इजाफा किया है। नए सीजन के गेहूं को 2% बढ़ाकर बढ़ाया है। भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उपभोक्ता है। सरकार ने बुधवार को चालू फसल वर्ष के लिए गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों के लिए 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। एमएसपी वह दर है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। वर्तमान में, सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है।

खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सीसीईए ने 2021-22 फसल वर्ष (जुलाई-जून) और 2022-23 विपणन सत्रों के लिए छह रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है।

सीसीईए ने 2021-22 फसल वर्ष (जुलाई-जून) और 2022-23 विपणन सत्रों के लिए छह रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है। इस फसल वर्ष के लिए गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो 2020-21 फसल वर्ष में 1,975 रुपये प्रति क्विंटल था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गेहूं की उत्पादन लागत 1,008 रुपये प्रति क्विंटल अनुमानित है। आधिकारिक पीटीआई लक्स एमजेएच रैम के अनुसार, सरकार ने 2021-22 रबी विपणन सीजन के दौरान 43 मिलियन टन से अधिक का रिकॉर्ड गेहूं खरीदा।

Web Title: Modi government approves MSP for rabi 2022-23 Wheat prices increased Rs 40 Farmer's andolan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे