मोदी ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य जीतने पर आकाश कुमार को बधाई दी
By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:10 IST2021-11-06T20:10:18+5:302021-11-06T20:10:18+5:30

मोदी ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य जीतने पर आकाश कुमार को बधाई दी
नयी दिल्ली, छह नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज आकाश कुमार को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
कुमार ने 54 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने वाले सातवें पुरुष खिलाड़ी हैं।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शानदार प्रदर्शन आकाश। विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित पदक जीतने पर बहुत बधाई। यह सफलता युवा मुक्केबाजी को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी। भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।